28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा : हेड ट्रैक मैन समेत दो की ट्रेन से कट कर मौत

जमशेदपुर : टाटानगर और राजखरसावां में तीन अलग-अलग रेल घटनाओं में हेड ट्रैकमैन समेत दो की मौत हो गयी. जबकि एक गार्ड का पैर कट गया. उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती किया गया है. यार्ड में ट्रैक मैन कटा, मौत टाटानगर स्टेशन यार्ड में पीडब्ल्यूआइ (इंजीनियरिंग) टाटा में पदस्थापित हेड ट्रैकमैन बादल कुमार सील […]

जमशेदपुर : टाटानगर और राजखरसावां में तीन अलग-अलग रेल घटनाओं में हेड ट्रैकमैन समेत दो की मौत हो गयी. जबकि एक गार्ड का पैर कट गया. उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती किया गया है.
यार्ड में ट्रैक मैन कटा, मौत
टाटानगर स्टेशन यार्ड में पीडब्ल्यूआइ (इंजीनियरिंग) टाटा में पदस्थापित हेड ट्रैकमैन बादल कुमार सील (48 वर्षीय) की गुड्स ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. 19 नंबर लाइन में यह घटना शुक्रवार को पौने 10 बजे हुई. श्री सीट कैंसर से पीड़ित थे. वह छुट्टी पर थे. गुरुवार को इलाज करा कर लौटे थे. घटना के समय श्री बादल के मुंह पर पट्टी लगी थी. स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. टाटानगर रेल थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्री कटा : टाटानगर स्टेशन पर सुबह सवा सात बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 50 वर्षीय यात्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. इसकी पहचान नहीं हो पायी है. टाटानगर रेल पुलिस ने स्टेशन के पूर्वी छोर (खड़गपुर एंड) से शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में टाटानगर रेल थाना में एक यूडी केस दर्ज किया गया.
गार्ड का पैर कटा : राजखरसावां स्टेशन के समीप शुक्रवार तड़के कुर्ला एक्सप्रेस से गार्ड एसके सिंह (45 साल) गिर गये. तभी दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से दायां पैर कट गया. वे टाटानगर में पदस्थापति थे. मिली जानकारी के मुताबिक डांगुवापोसी से कुर्ला एक्सप्रेस में ऑन डय़ूटी टाटानगर आने के क्रम में यह घटना हुई. गंभीर हालत में उन्हें टाटानगर लाया गया. तत्काल उन्हें रेल अस्पताल ले जाया गया. फिर बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी जान खतरे से बाहर बतायी जाती है.
स्टेशन में लगेगी टावर घड़ी
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन में जल्द ही प्लेटफॉर्म नंबर एक की तर्ज पर प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3, 4 व 5 में घड़ियां लगेंगी. इसके अलावा स्टेशन के बाहर रेलवे प्रशासन टावर घड़ी लगायेगा. इसके लिए टाटानगर कॉमर्शियल विभाग के प्रस्ताव पर रेल जीएम ने मंजूरी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें