जमशेदपुर: गोलमुरी के नामदा बस्ती में शिव मंदिर के पास रहने वाली अलका सिंह ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. दोनों बच्चों, सिद्धार्थ (6) और समीक्षा सिंह (7) को टीएमएच ले जाया गया. फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद टिनप्लेट अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक जमकर हंगामा हुआ. टिनप्लेट अस्पताल में गोलमुरी पुलिस और पोस्टमार्टम हाउस में डीएसपी ने हंगामा शांत कराने का प्रयास किया.
ससुराल-मायके वाले भिड़े
पोस्टमार्टम हाउस में अलका के ससुराल और मायके वाले भिड़ गये. वहां खूब हंगामा हुआ. डीएसपी ने मामला शांत कराया. अलका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर धमकी देने का भी आरोप लगाया.
जिउतिया का व्रत रखा था
जिउतिया वाले दिन यह घटना हुई. अलका ने भी व्रत रखा था.