28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी में बाबा नाम केवलम संकीर्तन (फोटो आनंदमार्ग के नाम से सेव है)(फोटो असाइन है)

-गरीबों में बरतन, कपड़े, भोजन वितरितजमशेदपुर. आनंदमार्ग प्रचारक संघ की ओर से सोनारी कबीर मंदिर के पास अपराह्न एक बजे से संध्या सात बजे तक बाबा नाम केवलम (अखंड कीर्तन)आयोजित हुआ. इस अवसर पर एक सौ से अधिक लोगों के बीच बरतन, धोती एवं साड़ी वितरण किया गया. साथ ही उन्हें भोजन प्रदान किया गया. […]

-गरीबों में बरतन, कपड़े, भोजन वितरितजमशेदपुर. आनंदमार्ग प्रचारक संघ की ओर से सोनारी कबीर मंदिर के पास अपराह्न एक बजे से संध्या सात बजे तक बाबा नाम केवलम (अखंड कीर्तन)आयोजित हुआ. इस अवसर पर एक सौ से अधिक लोगों के बीच बरतन, धोती एवं साड़ी वितरण किया गया. साथ ही उन्हें भोजन प्रदान किया गया. इस अवसर पर आचार्य परमानंद अवधूत ने कहा कि एकतरफा देना व बदले में कुछ न लेना ही सेवा है. कार्यक्रम में आचार्य सुखदीपानंद, अवधूतिका आनंद देवश्री आचार्य, आचार्य महीतोषानंद, लालबिहारी आनंद, भोला मुंडा, सुधीर सिंह, योगेश जी, पीएन राय, बीएन कुमार, धर्मदेव सिंह, सुनील आनंद, सुनील सिंह आदि ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें