क्या होगा इएसएस का प्रारूप * 45 वर्ष से कम को बेसिक डीए का 1.2 गुना वेतन* 45 से अधिक को बेसिक डीए के बराबर वेतन* जॉब फॉर जॉब का रास्ता खुला रहेगा* प्रत्येक 100 लोगों में होगी लॉटरी* 4 साल तक रह सकते हैं क्वार्टर में* क्वार्टर छोड़ने पर तीन हजार रुपये एचआरए* प्रत्येक वर्ष 1000 रुपये की होगी बढ़ोतरीसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील में कर्मचारियों के लिए अर्ली सेपरेशन स्कीम (इएसएस)का सोमवार को सर्कुलर जारी होगा. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया जायेगा. इएसएस को आकर्षक और कर्मचारी हितों का ख्याल रखते हुए बनाया गया है. योजना के मुताबिक करीब 1500 कर्मचारियों को कम किया जाना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन यूनियन को मैनेजमेंट ने जानकारी दे दी है. इएसएस के माध्यम से कंपनी प्रबंधन ने मैन पावर कटौती की योजना बनायी है. इस स्कीम में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने, मेडिकली अनफिट, बाहर में दूसरे कामों के कारण कंपनी में समय नहीं दे पाने वाले लोगों को शामिल किया जायेगा. स्टील वेज के कर्मचारियों पर निशानातय किया गया है कि स्टील वेज के कर्मचारियों को ही इएसएस दिया जायेगा. 10 साल तक काम कर चुके कर्मचारी ही इएसएस के लिए आवेदन दे सकते हैं. जाहिर सी बात है कि एनएस ग्रेड के कर्मचारी पहले ही इस दायरे से बाहर हैं. वैसे भी वेज कॉस्ट में स्टील वेज के कर्मचारी ही ज्यादा आते हैं. इएसएस में यूनियन का रोल नहीं : अध्यक्षयह स्वैच्छिक योजना है. इसे पहले भी लाया गया था. किसी पर जोर जबरदस्ती नहीं होगी. इसकी गारंटी यूनियन जरूर लेगी -आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा स्टील में आज से इएसएस
क्या होगा इएसएस का प्रारूप * 45 वर्ष से कम को बेसिक डीए का 1.2 गुना वेतन* 45 से अधिक को बेसिक डीए के बराबर वेतन* जॉब फॉर जॉब का रास्ता खुला रहेगा* प्रत्येक 100 लोगों में होगी लॉटरी* 4 साल तक रह सकते हैं क्वार्टर में* क्वार्टर छोड़ने पर तीन हजार रुपये एचआरए* प्रत्येक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement