उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर माह- ए- रमजान के पहले दिन जुमा को मसजिदों में सजदा करने बड़ी संख्या में रोजेदार नमाजी पहुंचे. नमाजियों ने दुआ की. सजदा में हजारों हाथ उठे. लोगों ने कहा..अल्लाह बंदों से तेरा घर हमेशा भरा रहे. 11 वर्षांें के बाद रमजान के पहले दिन की शुरुआत जुमा के साथ हुई है. रमजान माह में पांच जुमा आयेंगे. ईद भी संभवत: जुमा के दिन होगी. ऐसी स्थिति में उस दिन दो बार नमाज होगी. सुबह तय वक्त पर ईद-उल- फितर की नमाज अदा करेंगे, इसके बाद दोपहर को तय वक्त पर जुमा की नमाज के लिए जमात में हाजिर होंगे. रोजेदारों के लिए नमाज को लेकर कुछ कमेटियों ने शामियाना-तिरपाल की व्यवस्था की थी, तो कुछ कमेटियों ने बाहर सड़कों तक दरी बिछायी थी. नमाज के पहले विभिन्न मसजिदों में मौलानाओं ने खुतवा में पवित्र रमजान माह की खूबियों पर रोशनी डाली. कहा कि रमजान के दौरान एक नेकी का 70 गुणा सवाब मिलेगा. इसके विपरीत एक गुनाह के लिए 70 गुनाहों की सजा दी जायेगी. कहा गया कि रोजा सिर्फ भूखे रहना नहीं है, बल्कि रोजे में रहकर तिलावत करें, कुरान पाठ करें, दूसरों की मदद करें, किसी को गंदे अल्फाज ना कहें. साकची जामा मसजिद, मानगो मदीना मसजिद, जुगसलाई जामा मसजिद, गोलमुरी मसजिद, धातकीडीह मक्का मसजिद समेत शहर की सभी मसजिदों में नमाज के दौरान रोजेदारों की भीड़ देखने को मिली.
BREAKING NEWS
Advertisement
नमाजियों ने की दुआ, सजदा में उठे हजारों हाथ
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर माह- ए- रमजान के पहले दिन जुमा को मसजिदों में सजदा करने बड़ी संख्या में रोजेदार नमाजी पहुंचे. नमाजियों ने दुआ की. सजदा में हजारों हाथ उठे. लोगों ने कहा..अल्लाह बंदों से तेरा घर हमेशा भरा रहे. 11 वर्षांें के बाद रमजान के पहले दिन की शुरुआत जुमा के साथ हुई है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement