Advertisement
पटमदा में मैगनीज की कई और खदानें
जमशेदपुर: पटमदा में मैगनीज की कई और खदानें होने की संभावना जतायी गयी है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद इसका खुलासा किया है. हालांकि पटमदा के डांगडुंग और पहाड़पुर में मैगनीज खदान होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है. इसमें डांगडुंग का मैगनीज की क्वालिटी वर्ल्ड क्लास है. […]
जमशेदपुर: पटमदा में मैगनीज की कई और खदानें होने की संभावना जतायी गयी है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद इसका खुलासा किया है. हालांकि पटमदा के डांगडुंग और पहाड़पुर में मैगनीज खदान होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है. इसमें डांगडुंग का मैगनीज की क्वालिटी वर्ल्ड क्लास है. जांच में इसका भी खुलासा हो चुका है. ऐसे में जियोलॉजिकल विभाग अब पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि पटमदा में कहां-कहां और कितना मैगनीज का भंडार है. इसके लिए पटमदा क्षेत्र का सव्रे किया जायेगा.
गौरतलब हो कि मैगनीज का इस्तेमाल स्टील उत्पादन से लेकर पिगमेंट (पेंट) में भी किया जाता है. यह आयरन ओर के खनिज से महंगा होता है. इसका बाजार मूल्य काफी अधिक है. इसे देखते हुए इस क्षेत्र में मैगनीज उत्खनन के लिए कई लोग दावेदारी करने लगे हैं. इसके बारे में खनन विभाग से लगातार जानकारी ले रहे हैं. कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी इसके लिए आगे आने लगी हैं. यहां के मैगनीज में 63.4 फीसदी मैगनीज ऑक्साइड है, जबकि 16.09 फीसदी से ज्यादा आयरन है. चूंकि, यह एरिया इको सेंसेटिव जोन के अधीन आता है. इस कारण खनन विभाग भी फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है. इको सेंसेटिव जोन को लेकर फॉरेस्ट विभाग में काफी हलचल है.
जियोलॉजी निदेशक ने सौंपी रिपोर्ट
सरकार को खनन निदेशक (जियोलॉजी विभाग) अंजलि कुमारी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि हर हाल में पटमदा क्षेत्र में और भी खनिज है. इसमें मैगनीज की मात्र काफी अधिक है. इस रिपोर्ट के आधार पर पूरे क्षेत्र का सर्वे संभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement