21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन समझौते को लेकर बीमा कर्मियों का प्रदर्शन

जमशेदपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी कार्यालयों में बुधवार को भोजनावकाश के बाद बीमा कर्मचारियों ने एक अगस्त 2012 से लंबित वेतन पुनर्निधारण समझौता जल्द लागू करने की मांग पर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ, फेडरेशन ऑफ क्लास वन एसोसिएशन, विकास अधिकारियों के संगठन एनएफआइडब्ल्यूआइ एवं एलआइसी स्थित कई संगठन इसमें शामिल […]

जमशेदपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी कार्यालयों में बुधवार को भोजनावकाश के बाद बीमा कर्मचारियों ने एक अगस्त 2012 से लंबित वेतन पुनर्निधारण समझौता जल्द लागू करने की मांग पर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ, फेडरेशन ऑफ क्लास वन एसोसिएशन, विकास अधिकारियों के संगठन एनएफआइडब्ल्यूआइ एवं एलआइसी स्थित कई संगठन इसमें शामिल हुए.

कॉमरेड अमित माइति ने बताया कि संयुक्त मोरचा के बैनर तले ढ़ाई वर्षो से लंबित वेतन समझौता को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. जमशेदपुर मंडल कार्यालय भवन, जीवन प्रकाश भवन बिष्टुपुर, जमशेदपुर के मुख्यद्वार पर कर्मचारी मौजूद थे. इसके अलावा चाईबासा, चक्रधरपुर, डाल्टनगंज, गढ़वा, गुमला की शाखाओं के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. जमशेदपुर में मुख्य रूप से महासचिव अमित मइति, पूरबी घोष, प्रभास सरकार, केके शुक्ला, अपूर्व दत्ता, देवाशीष मुखर्जी, आरपी भगत, एसएस झा, श्रीप्रसाद सरकार, राजीव सिन्हा, अरुण कुमार, नीरज कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें