28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित व बंद विद्यालयों के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय ने पोटका-2 के दो और डुमरिया प्रखंड के तीन विद्यालयों के शिक्षकों को शो-कॉज और एक वार्षिक वेतन वृद्धि स्थगित करने की कार्रवाई आरंभ कर दी है. इसके अलावा पोटका-2 स्थित प्राथमिक विद्यालय, दीपासाही में अनुपस्थित पारा शिक्षक इंद्रभूषण मंडल पर भी कार्रवाई होगी. बुधवार को डीएसइ इंद्र भूषण […]

जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय ने पोटका-2 के दो और डुमरिया प्रखंड के तीन विद्यालयों के शिक्षकों को शो-कॉज और एक वार्षिक वेतन वृद्धि स्थगित करने की कार्रवाई आरंभ कर दी है. इसके अलावा पोटका-2 स्थित प्राथमिक विद्यालय, दीपासाही में अनुपस्थित पारा शिक्षक इंद्रभूषण मंडल पर भी कार्रवाई होगी.

बुधवार को डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने दोनों प्रखंड स्थित विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पोटका-2 में सुबह 9.40 बजे ही नव प्राथमिक विद्यालय जूलियाबेड़ा बंद मिला. इसके बाद उत्क्रमित मद्य विद्यालय ढेंगाम, डुमरिया में प्राथमिक विद्यालय दुबलाबेड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामाटिया व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादलगोड़ा बंद मिले. वहीं पोटका-2 के प्राथमिक विद्यालय दीपासाही में शिक्षिका उपस्थित थीं, जबकि पारा शिक्षक अनुपस्थित थे. इसी प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय मझगांव में शिक्षक थे, छात्र नहीं. शिक्षकों ने बताया कि छात्र हरिणा मेला के कारण नहीं आये हैं. इसके अलावा श्री सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चिरूगोड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखाइडुंगरी का भी निरीक्षण किया, जहां स्थिति संतोषजनक पायी गयी. निरीक्षण दल में डीएसइ श्री सिंह के साथ एडीपीओ प्रकाश कुमार, अभियंता शकील गनी व एपीओ अखिलेश कुमार शामिल थे.

बीइइओ व बीपीओ तलब : डीएसइ इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि दोनों प्रखंड में बंद पाये गये स्कूलों से संबंधित बीपीओ और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइ) को कार्यालय में तलब किया गया है. संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों पर कार्रवाई के साथ ही बीपीओ व बीइइओ से भी जवाब तलब किया जायेगा. ताकि स्कूलों का नियमित संचालन सुनिश्चित हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें