जमशेदपुर: साइबर क्राइम के लिए जमशेदपुर सेफ जोन बनता जा रहा है. बैंक अकाउंट से हैकर द्वारा पैसे उड़ाये जा रहे हैं. ताजा उदाहरण टय़ूब बारीडीह निवासी राज सिंह का है. उनके खाते से 20 हजार उड़ा लिये. उनका केनरा बैंक में अकाउंट है. उसमें एक सितंबर 13 को 37,320 रुपये थे. लेकिन छह सितंबर से उससे पैसे उड़ने शुरू हो गये. राज ने मैसेज अलर्ट को एक्टिवेट नहीं कराया था.
इस वजह से उन्हें पता नहीं चल रहा था. दिन भर में एक रुपये से लेकर 2200 रुपये तक गायब हो रहे थे. इतना ही नहीं, कई बार उनके अकाउंट से कटे पैसे की रिकवरी भी खुद ब खुद हो गयी. इसकी जानकारी राज को तब हुई, जब वह एटीएम कार्ड के जरिये 15 सितंबर को पैसे निकालने गये.
अकाउंट बैलेंस कम दिखाये जाने पर उन्हें शक हुआ. उन्होंने पहले केनरा बैंक के मैनेजर से बात की. उन्होंने इस शिकायत को पहले सिरे से खारिज कर दिया. लेकिन बैंक स्टेटमेंट निकाले जाने के बाद पाया कि उनके अकाउंट से ऑन लाइन गेम खेलने के साथ-साथ शॉपिंग की गयी है. उन्होंने एटीएम कार्ड भी किसी को नहीं देने की बात कही. बैंक मैनेजर से लिखित शिकायत की गयी है.