जमशेदपुर: दुर्गापूजा से पूर्व शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है. मंगलवार को पूरा प्रशासनिक अमला सड़क पर उतर आया. दोपहिया से लेकर कार तक, सभी वाहनों की जांच की गयी. अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों के हर प्रावधान पर चालकों को परखा तथा अवहेलना करने वालों पर जुर्माना लगाया. अभियान जुगसलाई, मानगो, गोलमुरी में चला.
वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रैफिक पुलिस जवानों ने दो घंटों तक पसीना बहाया. जांच से बच कर भागने का प्रयास कर रहे चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा गया.
जुबिली पार्क के पास एसडीओ प्रेम रंजन, ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा, सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा इस अभियान में लगे हुए थे. डीसी अमिताभ कौशल, एसएसपी रिचर्ड लकड़ा सहित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में दुर्गापूजा के दौरान ट्रैफिक संतुलन के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था. वाहनों की जांच इसी कड़ी का हिस्सा है.