जमशेदपुरः श्रमायुक्त सुनील कुमार ने कंपनियों के प्रबंधन से अपील की है कि वे सड़क दुर्घटनाओं को हर हाल में रोकें. बड़ी कंपनियां ठेका मजदूरों को ज्यादा वेतन दें.
गुरुवार को शहर पहुंचे श्रमायुक्त ने चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर के कार्यालय में कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कंपनियों में दुर्घटना को रोकने को लेकर उठाये गये कदम पर संतोष जताया. श्री कुमार ने कहा कि कंपनी के भीतर सड़क दुर्घटना होना काफी चिंता का विषय है. इसको रोकने की जरूरत है. उन्होंने कंपनियों से इसके लिए शपथ पत्र भी दाखिल करने की अपील की, जिसमें कम से कम दुर्घटना होने का वादा किया गया हो. साथ ही उन्होंने ठेका मजदूरों की हालत में सुधार करने की भी अपील की. बैठक में टाटा स्टील से सेफ्टी के चीफ श्यामसुंदर, आरके सिंह, टाटा पावर से प्लांट हेड डीएस कुदालकर, टाटा मोटर्स से डीजीएम प्रमोद कुमार, टिनप्लेट से एमडी के सलाहकार जेम्स डेविड आदि मौजूद थे.
स्पॉट विजिट होगी
श्रमायुक्त सुनील कुमार ने कहा कि मैनेजमेंट और यूनियन के लोगों के साथ बैठक हो चुकी है. अब स्पॉट विजिट कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली जायेगी. इसके बाद दोषी पर कार्रवाई होगी.