जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना प्रभारी गणोश सिंह पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक रही है. किसी भी वक्त उन पर कार्रवाई संभव है. दहेज प्रताड़ना के मामले में साक्ष्यों से छेड़छाड़, तीन आरोपियों को क्लीन चिट देने के आरोपों की विभागीय जांच में डीआइजी अरुण सिंह ने गणोश सिंह को दोषी पाया है.
उनके खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश डीआइजी ने एसएसपी को दिया है.
डीआइजी अरुण सिंह ने अपनी रिपोर्ट में तल्ख टिप्पणी करते हुए जिक्र किया है कि अभियोजन को जांच के तरीके से गंभीर क्षति पहुंची है. ऐसा जान बूझ कर अभियुक्त को मदद करने की नीयत से किया गया है जो संदिग्ध और भ्रष्ट आचरण का परिचायक है. अनुसंधान के साथ यह वीभत्स मजाक है.