21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इकोनोमी का रि-साइकिल होना जरूरी

जमशेदपुरः पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी के कारण औद्योगिक विकास प्रभावित हो रहा है. जिस तेज गति से इनवेस्टर यहां आये थे, उसी तेजी से वे अपने कदम वापस खींच रहे हैं. बेहतर लीडरशिप के अभाव में ऐसा माहौल नहीं बन रहा है, […]

जमशेदपुरः पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी के कारण औद्योगिक विकास प्रभावित हो रहा है. जिस तेज गति से इनवेस्टर यहां आये थे, उसी तेजी से वे अपने कदम वापस खींच रहे हैं. बेहतर लीडरशिप के अभाव में ऐसा माहौल नहीं बन रहा है, जिसके कारण औद्योगिक क्षेत्र के लोगों के प्रति विश्वास पैदा हो सके.इकोनोमी का रि-साइकिल होना जरूरी है, लेकिन यह तभी संभव हो पायेगा, जब मजबूत इरादों के साथ किसी को विश्वास में लेकर काम किया जायेगा.

उक्त बातें श्री मुंडा ने गोपाल मैदान स्थित कैनवास मेला के उदघाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहीं. भारत में भी कम लागत में बेहतर उत्पादन संभव हो सकता है, लेकिन इसके लिए आधारभूत संरचना को बेहतर बनाना होगा.

आर्थिक स्थिति कैसे बेहतर हो, इसको लेकर बेहतर मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. औद्योगिक क्षेत्र में आयी मंदी के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इन सबके बीच हम हालात को कैसे बेहतर बना सके, इसके बारे में सोचने की जरूरत है.

कैनवास मेला के आयोजन की जमकर तारीफ करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों को बेहतर ऑप्शन मिलते हैं, जिससे वे अधिक लाभ उठाते हैं. एक ही प्लेटफार्म पर हर वे चीजें मिल जाती हैं, जिन्हें खोजने के लिए उपभोक्ताओं को काफी वक्त जाया करना पड़ता है. मेला में दूसरे प्रदेशों के भी काफी उत्पाद यहां डिस्पले किये गये हैं. जमशेदपुर के लोगों के लिए यह एक बेहतर मेला साबित होगा. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, आयोजनकत्र्ता ज्योति पांडेय, अनिल मोदी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें