21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापन के खिलाफ चेतना जागरण संपर्क यात्रा 23 से (उमा-1)

-23 को आसनबनी से निकलेगी जागरण यात्रा-कोल्हान के तीनों जिलों में जनता से होगा सीधा संवाद -26 को गुवा में जनसभा कर यात्रा का समापनसंवाददाता,जमशेदपुर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विस्थापन विरोधी एकता मंच 23 से 26 जून के बीच चेतना जागरण संपर्क यात्रा निकालेगा. यह यात्रा आसनबनी (जिंदल स्टील प्रभावित क्षेत्र) से […]

-23 को आसनबनी से निकलेगी जागरण यात्रा-कोल्हान के तीनों जिलों में जनता से होगा सीधा संवाद -26 को गुवा में जनसभा कर यात्रा का समापनसंवाददाता,जमशेदपुर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विस्थापन विरोधी एकता मंच 23 से 26 जून के बीच चेतना जागरण संपर्क यात्रा निकालेगा. यह यात्रा आसनबनी (जिंदल स्टील प्रभावित क्षेत्र) से शुरू होगी तथा 26 जून को गुवा में जनसभा के साथ समाप्त होगी. उक्त जानकारी विस्थापन विरोधी एकता मंच की ओर से बुधवार को बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुमारचंद्र मार्डी ने दी. श्री मार्डी ने बताया कि चार दिवसीय यात्रा के दौरान कोल्हान के तीनों जिलों के विभिन्न प्रखंड व कंपनी से प्रभावित क्षेत्रों में जनसभा आयोजित की जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में सियाशरण शर्मा, मदन मोहन, अरविंद अंजुम व अन्य उपस्थित थे.जनमत तैयार करना उद्देश्य : यात्रा के जरिये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, भूमि संशोधन विधेयक, खनिज की अंधाधुंध लूट तेज करने के लिए बजट सत्र में पारित खान-खनिज विकास नियमन विधेयक तथा कॉरपोरेट राज कायम करने के लिए विरूद्ध जनमत निर्माण किया जायेगा.कॉरपोरेट समर्थक मोदी सरकार : श्री मार्डी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2013 के भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास-पुनर्स्थापित कानून में अध्यादेशों के जरिये जनांदोलन के दबाव से शामिल जनपक्षीय प्रावधानों के समाप्त करने का प्रयास किया है. सरकार का यह कदम कॉरपोरेट को लाभ पहुंचाने वाला है. किसानों से जमीन छीन कर आखिर मोदी सरकार कैसे उसे लाभ दिला सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें