जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग पिछले तीन माह से नहीं हो सकी है. कमेटी मीटिंग करवाने को लेकर अध्यक्ष-महामंत्री पर कमेटी मेंबरों का दबाव बढ़ गया है. हालांकि संविधान संशोधन व एजीएम को लेकर कमेटी मीटिंग जरूर बुलायी गयी थी पर उसमें अन्य मुद्दे शामिल नहीं थे, जिनका कमेटी मेंबरों को इंतजार रहता है.
टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 9 मार्च को संपन्न हुआ था. तीन माह बाद भी अभी तक शिडय़ूल्ड मीटिंग नहीं हो सकी है जिसमें कमेटी मेंबर अपने मुद्दों को रख सकें. कमेटी मेंबरों को इस मीटिंग का इंतजार रहता है और आम तौर पर तीन माह का गैप कभी भी नहीं रहा है.
यूनियन चुनाव के बाद वर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व टीम ने संविधान संशोधन व एजीएम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसको सफलता पूर्वक संपन्न भी करवाया. यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत टॉप थ्री तक कमेटी मेंबरों की मांग पहुंच चुकी है और शायद जल्द ही तिथि की घोषणा भी हो जाये.