जमशेदपुर: टाटा से सीवान जा रही मां भवानी शक्ति ( जेएच 05 एडी ) बस में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना सोमवार की शाम मानगो खुदीराम चौक के निकट घटी. यह बस मानगो बस स्टैंड से शाम पांच बजे खुली थी. बस जैसे ही खुदीराम चौक के पास पहुंची कि अचानक एसी तार के वायरिंग में आग लग गयी.
साथ ही बस में धुआं भर गया. धुआं देख यात्री शोर मचाने लगे. चालक ने तत्काल बस रोकी और जलते तारों को बुझा दिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद यात्री हंगामा मचाने लगे. वे पैसे की मांग कर रहे थे. पैसा वापसी होने पर यात्री शांत हुए. यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए. बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे. ज्यादातर यात्री सीवान जा रहे थे.