जमशेदपुर: डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के इको क्लब की ओर से शनिवार को विश्वदीप सरकार मेमोरियल इनवायरमेंटल क्विज का आयोजन किया गया. इसमें शहर के 12 स्कूलों की आठवीं से 10वीं तक के बच्चे शामिल हुए. इनमें से पांच स्कूलों को फाइनल राउंड में शामिल होने का मौका मिला. प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल की टीम 138 अंकों के साथ विजेता रही.
दूसरे स्थान पर रही राजेंद्र विद्यालय की टीम को 79 और तीसरे स्थान पर रही हिलटॉप स्कूल की टीम को 61 अंक मिले. इस मौके पर स्व. विश्वदीप सरकार के माता-पिता ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
इस मौके पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी की ओर से ज्वाइंट चेयर पर्सन ललिता चंद्रशेखर और बी चंद्रशेखर, सचिव हेमा राघवन, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी वर्धराजन, प्रिंसिपल रजनी शेखर, इको क्लब के अध्यक्ष एम अभिषेक, एस गिरीश, मनीष राजू, शुभम शांडिल्य, वाइस प्रिंसिपल पीके साहू, एक्टिविटी को ऑर्डिनेटर रेणु अरोड़ा, हाई स्कूल को ऑर्डिनेटर वृंदा वेंकटरमण, इको क्लब मोडेरेटर गुरप्रीत कौर व सुखवीत गबरी उपस्थित थे.