23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में संताली व क्षेत्रीय सिने कलाकारों ने पेश किये म्यूजिकल कार्यक्रम

टे्रडिसनल व वेस्टर्न गीतों पर खूब थिरके सिने कलाकार -फोटो हैरी कीमंत्री सरयू राय ने दशरथ हांसदा को सहयोग राशि प्रदान किया लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरतेज गीत-संगीत पर झूमते युवा, म्यूजिक की मस्ती तो स्टेज मेंं टे्रडिशनल व वेस्टर्न डांस का जलवा. आदिवासी समाज के लोग तो झूमे ही, सिने कलाकारों ने भी नृत्य प्रस्तुत कर तालियां […]

टे्रडिसनल व वेस्टर्न गीतों पर खूब थिरके सिने कलाकार -फोटो हैरी कीमंत्री सरयू राय ने दशरथ हांसदा को सहयोग राशि प्रदान किया लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरतेज गीत-संगीत पर झूमते युवा, म्यूजिक की मस्ती तो स्टेज मेंं टे्रडिशनल व वेस्टर्न डांस का जलवा. आदिवासी समाज के लोग तो झूमे ही, सिने कलाकारों ने भी नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं. मौका था साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में चेरिटेबल म्यूजिकल प्रोग्राम का. यह कार्यक्रम संताली व क्षेत्रीय सिने कलाकारों ने दशरथ हांसदा को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए आयोजित किया था. झारखंड, बंगाल व ओडि़शा से पहुंचे सिने कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं सुनाराम बेसरा की पारंपरिक सिंगराई गीत-संगीत टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. पिछले महीने 13 मई को संताली फिल्म के निर्माता-निर्देशक दशरथ हांसदा के घर में आग लग गयी थी, जिसमें फिल्म कैरियर से जुड़ी चीजें व घर का सारा सामान जल गया था. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीके वर्मा, सीआर माझी, शंकर हेंब्रम, सागेन हांसदा मौजूद थे. मुख्य अतिथि सरयू राय ने चेरिटेबल म्यूजिकल कार्यक्रम मेंे समाज के लोगों की ओर प्राप्त नकद राशि दशरथ हांसदा को दी. आयोजन में आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा, सुरेंद्र टुडू, भुआ हांसदा, भुआ हांसदा आदि का योगदान रहा. इन्होंने दी प्रस्तुति : बीरबाहा हांसदा, राजू बिरूली, लखन मुर्मू, रथनी सोरेन, सोनी मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, लक्ष्मी हेंब्रम, मनोज हेंब्रम, मंजुला मार्डी, दुशासन महतो, सकिला किस्कू, रीमा साहनी, पिलचू मेलोडी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें