30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलती जीवन शैली हड्डी रोग का कारण फोटो हैरी 1, 2

फ्लैग- बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द की दवा लेना किडनी के लिए नुकसानदायक-टीएमएच में हड्डी जांच शिविर- मारवाड़ी युवा मंच का नि:शुल्क शिविर में 328 लोग लाभान्वित संवाददाता, जमशेदपुर शरीर में किसी प्रकार के दर्द होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेने से किडनी व अन्य अंग खराब हो सकता है. टीएमएच […]

फ्लैग- बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द की दवा लेना किडनी के लिए नुकसानदायक-टीएमएच में हड्डी जांच शिविर- मारवाड़ी युवा मंच का नि:शुल्क शिविर में 328 लोग लाभान्वित संवाददाता, जमशेदपुर शरीर में किसी प्रकार के दर्द होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेने से किडनी व अन्य अंग खराब हो सकता है. टीएमएच में हड्डी व जोड़ों संबंधित परेशानी लेकर आने वाले 100 मरीजों में पांच को प्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ती है. कुछ लोग प्रत्यारोपण से डरते हैं, तो कुछ पैसे के अभाव में नहीं करा पाते हैं. उक्त बातें टाटा मेन अस्पताल के ओपीडी में टीएमएच और मारवाड़ी युवा मंच की ओर से लगाये गये हड्डी जांच शिविर में डॉक्टर जयंत कुमार लायक ने कही. रविवार को लगाये गये कैंप में लोगों को जागरूक भी किया गया. वहीं हड्डी व जोड़ों रोग के विशेषज्ञ डॉ वरुण चंद्रा ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में आये बदलाव के कारण हड्डी एवं जोड़ों में दर्द के रोगियों की संस्था बढ़ रही है. टीएमएच में इस रोग के इलाज न्यूनतम खर्च व आधुनिक तकनीक से किया जाता है. इसके पहले शिविर का उद्घाटन टीएमएच के जीएम डॉ जी रामदास, डॉ वरुण चंद्रा, डॉ डीपी सामदार, मंटू अग्रवाल और पद्म अग्रवाल ने किया. मुख्य अतिथि डॉक्टर जी रामदास ने कहा कि टीएमएच हमेशा अच्छी सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मंटू अग्रवाल व महासचिव पदम् अग्रवाल ने भी अपने विचार रखेे. शिविर में 328 लोगों की जांच की गयी. वहींं 153 मरीजों का नि:शुल्क एक्स-रे व रक्त जांच की गयी. मौके पर मुख्य रूप से अशोक संघी, नंद किशोर अग्रवाल, ललित खीरवाल, अशोक अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, संजय , शुभम अग्रवाल, पवन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें