28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में खुले हैं मौत के और भी नाले (फोटो दुबेजी, मनमोहन की)

निकायों ने नहीं बनायी नालों को ढकने की कोई भी योजना, दुर्घटनाओं की आशंकासंवाददाता, जमशेदपुरमानगो आजादनगर रोड नंबर 13 में नाले में बहने से फरहान की हुई मौत पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी खुले नाले में कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद निकायों की ओर से नालों को ढकने की कोई योजना […]

निकायों ने नहीं बनायी नालों को ढकने की कोई भी योजना, दुर्घटनाओं की आशंकासंवाददाता, जमशेदपुरमानगो आजादनगर रोड नंबर 13 में नाले में बहने से फरहान की हुई मौत पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी खुले नाले में कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद निकायों की ओर से नालों को ढकने की कोई योजना नहीं बनायी गयी. शहर के ज्यादातर बड़े नाले ऊपर से ढके हुए नहीं हैं और न ही साफ-सुथरे हैं. इससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.बारिश के दौरान दुर्घटना की संभावना ज्यादा मानसून के दौरान शहर के बड़े नालों में पानी उफान पर रहता था. इस दौरान दुर्घटना की संभावना ज्यादा रहती है. इन बड़ों नालों की सफाई न होने से इस साल भी नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. शहर के छोटे-बड़े नालों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियों पर अतिक्रमण, नियमित सफाई न होना, घर से लेकर दुकान तक का कूड़ा नालों में फेंके जाने से नाले जाम हो चुके हैं. मानगो अक्षेस में पड़ने वाले बड़े नाले जाकिरनगर दाईगुटू नाला, पारसनगर नाला, कालिकानगर नाला, डिमना रोड शांतिनगर नाला, जवाहरनगर 14 नंबर नाला, चेपापुल स्थित नाला, डिमना नाला, खडि़या बस्ती नाला, शंकोसाई रोड नंबर 5 का नाला, मून सिटी नाला जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में पड़ने वाले बड़े नाले बीएनआर नाला, तेजाब नाला, छप्पन भोग के पास नाला, गरीब नवाज कॉलोनी नाला जेएनएसी क्षेत्र में पड़ने वाले बड़े नाले शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2, 3, 4 के बीच बड़ा नाला, टिनप्लेट नाला, टाटा स्टील नाला (गुरुद्वारा बस्ती), छायानगर भुइयांडीह बस स्टैंड के समीप का नाला, ट्यूब्स डिवीजन नाला, जेम्को कॉलोनी, बड़ानाला, भुइयांडीह मेन रोड नाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें