सूचना मिलने पर जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, सोनारी थाना प्रभारी विनोद पासवान (वज्र वाहन के साथ) ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. एसडीओ स्तर पर हुई वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति दी और अंतिम संस्कार के लिए 20-20 हजार रुपये दिया. घटनास्थल पर कंपनी प्रबंधन की ओर से दुधनी गोप व ज्योत्सना देवी के पति को दो लाख रु का चेक और तत्काल राशि के रूप में 20-20 हजार रु दिये गये. वहीं 20 हजार रु घायल ममता कुमारी की मां को भी दिये. साथ ही प्रबंधन ने टीएमएच में इलाज कराने का खर्च देने पर सहमति जतायी. घटना के बाद करीब 7 घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखी. वार्ता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया.
Advertisement
मेरीन ड्राइव पर सुबह 5.30 बजे सूमो से हुआ हादसा, हादसे में दो महिलाओं की मौत, गाड़ी फूंकी
जमशेदपुर: मेरीन ड्राइव में शनिवार की सुबह 5.30 बजे तेज रफ्तार सूमो के धक्के से न्यू कपाली बस्ती की रहनेवाली दुधनी गोप(40) व ज्योत्सना देवी (25) की मौत हो गयी. साथ ही इस हादसे में 12 साल की ममता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना के समय सभी महिलाएं नदी किनारे से शौच […]
जमशेदपुर: मेरीन ड्राइव में शनिवार की सुबह 5.30 बजे तेज रफ्तार सूमो के धक्के से न्यू कपाली बस्ती की रहनेवाली दुधनी गोप(40) व ज्योत्सना देवी (25) की मौत हो गयी. साथ ही इस हादसे में 12 साल की ममता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना के समय सभी महिलाएं नदी किनारे से शौच कर लौट रही थीं.
दुर्घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने रोड जाम कर दिया. जिस सूमो से दुर्घटना घटी, उसकी कंपनी (बीएलए) का कार्यालय घटनास्थल के पास ही था. बस्तीवासी वहां पहुंचे और पहले सूमो में तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया, फिर वहां खड़ी एक अन्य मारुति वैन में भी तोड़फोड़ की. साथ ही कंपनी के कार्यालय को भी नुकसान पहुंचाया गया. इन सबके बीच मौका देख सूमो चालक वहां से फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement