21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएफटी प्रखंडों का बनेगा एक्शन प्लान

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कलस्टर फेशलिएशन टीम की समीक्षा बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में कलस्टर फेशलिएशन टीम (सीएफटी) की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने पोटका में बीडीओ और चयनित एनजीओ के बीच उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए सभी छह प्रखंड के बीडीओ और चयनित एनजीओ को […]

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कलस्टर फेशलिएशन टीम की समीक्षा बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में कलस्टर फेशलिएशन टीम (सीएफटी) की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने पोटका में बीडीओ और चयनित एनजीओ के बीच उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए सभी छह प्रखंड के बीडीओ और चयनित एनजीओ को तालमेल के साथ काम करने का निर्देश दिया. जिले में सीएफटी के तहत पटमदा, बोड़ाम, चाकुलिया, पोटका, घाटशिला व धालभूमगढ़ प्रखंड का चयन किया गया है. बैठक में कृषि पीएचइडी, भूमि संरक्षण विभाग के कनवर्जेंस से योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया. महिला एसएचजी का चयन कर लोन उपलब्ध कराने तथा महिला मेट के माध्यम से योजनाओं का चयन व संचालन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि सीएफटी प्रखंड में चयनित एनजीओ द्वारा एनुअल एक्शन प्लान बनाया जा रहा है. इसके तहत गांव में बैठक कर किस तरह की योजनायें चल रही हैं और किस तरह की योजनाओं की आवश्यकता है, क्या रिसोर्स है? इसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी.———–229 पंचायतों का डिजिटल सिग्नेचर तैयारपंचायत स्तर से मनरेगा में एफटीओ निर्गत करने के लिए जिले की 231 पंचायतों में से 229 पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिव का डिजिटल सिग्नेचर बन कर तैयार हो गया है. मनरेगा में मुखिया व पंचायत सचिव के डिजिटल सिग्नेचर से मजदूरी भुगतान की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें