जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक पद के लिए नाम घोषित होने के बाद टीवी नरेंद्रन शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे.
सोनारी एयरपोर्ट पर वह टाटा स्टील के विशेष विमान से उतरे, जहां कंपनी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे बहुत खुश हैं. बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है, जिस पर खरा उतरना है. शुक्रवार को पूरे दिन वह कार्यालय में ही व्यस्त रहे.