19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब दुल्हन की बाहों में गिरा दूल्हा और टूट गई शादी!

वाराणसी. क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी को चक्कर आये, तो उसकी शादी ही टूट गयी हो, या दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया हो, लेकिन वाराणसी में एक ऐसी ही घटना सामने आयी है. दूल्हे को चक्कर आया, तो उसकी शादी टूट गयी. जयमाला के समय अतिउत्साहित दूल्हे को चक्कर आ […]

वाराणसी. क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी को चक्कर आये, तो उसकी शादी ही टूट गयी हो, या दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया हो, लेकिन वाराणसी में एक ऐसी ही घटना सामने आयी है. दूल्हे को चक्कर आया, तो उसकी शादी टूट गयी. जयमाला के समय अतिउत्साहित दूल्हे को चक्कर आ गया और वो दुल्हन की बाहों में गिर गया. वहीं दुल्हन के घरवालों से शादी से इनकार कर दिया. मामला वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के मुवइया गांव का है. यहां देर रात जयमाल के समय दुल्हे को चक्कर आ गया. चक्कर आने से उसकी शादी टूट गयी. रात भर चले विवाद के बाद दूल्हा-दुल्हन बराती सभी पंचायत के लिए थाने पहुंच गये. पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने उपहार स्वरूप एक-दूसरे को दिये गये समानों को वापस करके शादी तोड़ने की रजामंदी कर दी.छोटी पियरी चौबेपुर की रहने वाले गंगाराम की शादी सारनाथ मुवइया गांव की सोनी से होनी थी. बरात लेकर दूल्हा गंगाराम सोनी के घर पहुंचा. जयमाला के समय अतिउत्साहित गंगाराम को चक्कर आ गया और वो दुल्हन की बाहों में गिर गया. चारों तरफ हल्ला हो गया कि दुल्हे को मिर्गी की बीमारी है. इसी वजह से शादी टूट गयी. दूल्हा गंगाराम ने बताया कि मामूली सा चक्कर आ गया था तो गिर गया. घरातियों ने बीमारी का नाम दे दिया, लेकिन मुझे कोई बीमारी नहीं है. वहीं सोनी ने बताया की गंगाराम को मिर्गी की बीमारी है, जिससे हम शादी नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें