वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के न्यू कपाली बस्ती निवासी विशाल महाली पर बीती रात (11 बजे) जानलेवा हमला किया गया. सोनारी थाना में विशाल के बयान पर अभय गोप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रात में विशाल पेशाब करने बाहर निकला था, इसी दौरान अभय गोप ने पत्थर से हमला किया. शोर मचाने पर लोग जुटे तब तक अभय फरार हो गया.——–कोवाली से बाइक चोरीकोवाली के रसूनचोपा में मेला घूमने गये राजेश कर्मकार की बाइक (जेएच05एएम-6467) की चोरी कर ली गयी. इस बाबत पोटका के चांदपुर निवासी राजेश के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.——–सिदगोड़ा में प्रताड़ना का मामला दर्जगोलमुरी के विजयनगर सी-68 में रहने वाली रेणु देवी के बयान पर सिदगोड़ा थाना में पति राजा सिंह, ससुर रामाधार सिंह, रेखा देवी, शोभा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, रणधीर सिंह (सभी कालिंदी बस्ती आदित्यपुर) के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक रेणु देवी का राजा के साथ 25 फरवरी 2014 को विवाह हुआ था. एक बच्चा पैदा होने के बाद से ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करने लगे. पति दूसरी शादी करना चाहता है, जिसका विरोध करने पर मारपीट की.
Advertisement
सोनारी : युवक पर जानलेवा हमला
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के न्यू कपाली बस्ती निवासी विशाल महाली पर बीती रात (11 बजे) जानलेवा हमला किया गया. सोनारी थाना में विशाल के बयान पर अभय गोप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रात में विशाल पेशाब करने बाहर निकला था, इसी दौरान अभय गोप ने पत्थर से हमला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement