कहां कितने वार्ड मेें होगा सत्यापनजेएनएसी-241एमएनएसी- 53जुगसलाई नगरपालिका- 14वरीय संवाददाता, जमशेदपुरफूड सिक्यूरिटी एक्ट लागू करने के लिए शहरी क्षेत्र में शुक्रवार से सामाजिक आर्थिक, जाति गणना 2011 की रिपोर्ट का सत्यापन कार्य शुरू किया जायेगा. गुरुवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आंगनबाड़ी सेविकाओं, सीआरपी-बीआरपी को सत्यापन के लिए परिवारों की सूची प्रदान की गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिदेंश्वरी ततमा, एसडीओ प्रेम रंजन द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं, बीआरपी-सीआरपी को सत्यापन के दौरान क्या-क्या काम करना है, इसकी जानकारी दी गयी. बताया गया कि सत्यापन के दौरान छुटे परिवार का नाम दर्ज करना है. मतदान केंद्र की संख्या, राशन डीलर का नाम व लाइसेंस नंबर दर्ज करना है. परिवार के सदस्य का आधार की प्रति व मोबाइल नंबर प्राप्त करना है. सत्यापन प्रपत्र के पीछे में शपथ पत्र है, जिसमें परिवार के मुखिया से हस्ताक्षर लेना है. इसमें वह कहीं नौकरी करते हैं या नहीं, आयकर, वाणिज्य कर या कोई कर नहीं देते हैं, 5 एकड़ कृषि योग्य भूमि नहीं है, चार चक्का कृषि उपकरण नहीं है, किसी निबंधित कंपनी के मालिक नहीं हैं की घोषणा करनी है. घोषणा पत्र में लिखा होगा कि गलत सूचना देने पर उन्हें दिये गये राशन की राशि वसूली जा सकेगी. सभी आंगनबाड़ी सेविका, बीआरपी-सीआरपी को सत्यापन के लिए एक-एक वार्ड दिया गया है. शिक्षकों(बीएलओ) की ओर से सत्यापन कार्य से इनकार करने के कारण शहरी क्षेत्र में सत्यापन कार्य शुरू नहीं हो सका था.
BREAKING NEWS
Advertisement
फूड सिक्योरिटी : शहर में आज से पारिवारिक सत्यापन (हैरी 4 व 5)
कहां कितने वार्ड मेें होगा सत्यापनजेएनएसी-241एमएनएसी- 53जुगसलाई नगरपालिका- 14वरीय संवाददाता, जमशेदपुरफूड सिक्यूरिटी एक्ट लागू करने के लिए शहरी क्षेत्र में शुक्रवार से सामाजिक आर्थिक, जाति गणना 2011 की रिपोर्ट का सत्यापन कार्य शुरू किया जायेगा. गुरुवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आंगनबाड़ी सेविकाओं, सीआरपी-बीआरपी को सत्यापन के लिए परिवारों की सूची प्रदान की गयी. जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement