21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रु गुडी : खनिज के अवैध कारोबार में तीन गिरफ्तार

बड़बिल.रु गुडी पुलिस ने अवैध अयस्क कारोबार के दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों मामलों में अभी 12 आरोपी फरार है. 19 फरवरी को भुइयां रोइडा के संरक्षित जंगल से अवैध मैगनीज अयस्क से लदे चार डंपर व एक बाइक पुलिस ने जब्त किया था. इस मामले में […]

बड़बिल.रु गुडी पुलिस ने अवैध अयस्क कारोबार के दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों मामलों में अभी 12 आरोपी फरार है. 19 फरवरी को भुइयां रोइडा के संरक्षित जंगल से अवैध मैगनीज अयस्क से लदे चार डंपर व एक बाइक पुलिस ने जब्त किया था. इस मामले में पुलिस ने भद्रासाईं निवासी राधाकृष्ण पति तथा कुल्हो रोइडा निवासी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों ने कारोबार में संलिप्त अशोक तिर्की,संजय चातर,खुदीराम मुंडा का नाम पुलिस को बताया है. वहीं 2 अप्रैल की रात बारहबांक घाटी में दो लावारिश डंपरों पर अवैध मैगनीज अयस्क जब्त किया गया था. इस मामले में बड़बिल निवासी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मामले में मोहम्मद रफीक, मोहम्मद फिरोज तथा गुड्डू फरार बताये जा रहे है. फोटो :-4 बडिबल -1 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें