आज विमान का मलबा पश्चिम बंगाल के कोलेइकुंडा ले जाया जायेगालड़ाकू विमान से ब्लैक बॉक्स निकाला गयाघायल कैप्टन सचिन महाजन तथा सिद्धार्थ की स्थिति सामान्य फोटो1 – घटनास्थल पर जांच करती टीम.2 – ब्लैक बॉक्स निकालते वायुसेना के कर्मचारी.कोलेइकुंडा से जांच टीम पहुंचीप्रतिनिधि, रायरंगपुररायरंगपुर के समीप बिशोई के कुदरसाही में लड़ाकू विमान हॉक ए-3492 के बुधवार को दोपहर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद देर शाम पश्चिम बंगाल के कोलेइकुंडा से जांच टीम पहुंची. गुरुवार को लगभग 12.15 बजे नयी दिल्ली से एयरफोर्स इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा चार सदस्यों का विशेष जांच दस्ता वायुसेना के हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचा. उस वक्त तेज बारिश होने के कारण यह हेलीकॉप्टर खेत पर लैंडिंग नहीं कर पाया तथा लगभग एक किमी दूर बिशोई फुटबॉल मैदान में वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा. इसके पश्चात जांच टीम घटनास्थल पहुंची तथा छानबीन शुरू की गयी. इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान से ब्लैक बॉक्स निकाला गया. विशेष जांच दस्ते की टीम के पीयूष रंजन, एसके सिंह तथा एस भंडारी ने जांच प्रक्रिया के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारणों के पता चलने की जानकारी दी. चार घंटे छानबीन के बाद वायुसेना के अधिकारियों का दल पुन: वापस लौट गया. घटनास्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था के साथ वायुसेना पुलिस भी मौजूद है. शुक्रवार को विमान का मलबा पश्चिम बंगाल के कोलेइकुंडा ले जाया जायेगा. विदित हो कि उक्त लड़ाकू विमान के क्रैश होने से पहले इंजेक्शन कर दोनों कैप्टन पैराशूट से उतर गये थे. घायल कैप्टन सचिन महाजन तथा सिद्धार्थ की स्थिति सामान्य होने की सूचना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
विमान दुर्घटना की जांच करने पहुंची टीम
आज विमान का मलबा पश्चिम बंगाल के कोलेइकुंडा ले जाया जायेगालड़ाकू विमान से ब्लैक बॉक्स निकाला गयाघायल कैप्टन सचिन महाजन तथा सिद्धार्थ की स्थिति सामान्य फोटो1 – घटनास्थल पर जांच करती टीम.2 – ब्लैक बॉक्स निकालते वायुसेना के कर्मचारी.कोलेइकुंडा से जांच टीम पहुंचीप्रतिनिधि, रायरंगपुररायरंगपुर के समीप बिशोई के कुदरसाही में लड़ाकू विमान हॉक ए-3492 के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement