23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन अधिकार के लिए ग्राम सभा आज से

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के 37 ग्रामों में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के कार्यान्वयन के लिए क्लेम जेनरेशन के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. अंचलाधिकारी राजीव नीरज ने पंचायत सेवकों को क्लेम जेनरेशन के लिए विशेष ग्राम सभा की कार्रवाई की सूची एवं संबंधित ग्रामों में वन अधिकार समिति का […]

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के 37 ग्रामों में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के कार्यान्वयन के लिए क्लेम जेनरेशन के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. अंचलाधिकारी राजीव नीरज ने पंचायत सेवकों को क्लेम जेनरेशन के लिए विशेष ग्राम सभा की कार्रवाई की सूची एवं संबंधित ग्रामों में वन अधिकार समिति का गठन कर उसकी सूची प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश भी दिया है. ग्राम सभा में जुमाल पंचायत के बड़ाकादल गांव में चार जून, रोला गांव में पांच, केंदमुंडी पंचायत के बलरामपुर गांव में चार, वेटकल साई में पांच, विदरी में छह, विश्रामपुर में सात, छोटाकुनाबेड़ा में आठ, मझगांव में नौ, गम्हरिया पंचायत के गाजीडीह गांव में चार, गेंगेरुली पंचायत के भरतपुर गांव में चार, चारवबांधा में पांच, जोनबानी पंचायत के विश्रामपुर में चार, गेडेसाई में पांच, राजाबासा में छह, धुरीपदा पंचायत के धुरीपदा में चार, चक्रधरपुर में पांच, चौराडीह में छह, दुबराजपुर में सात, हनुमतबेड़ा में आठ, नेटो में नौ, फुलझरी में दस, डुमारडीहा पंचायत के लखीपुर गांव में चार, बाना पंचायत के गोपालपुर में चार, जोटा में पांच, मुंडासाई में छह, टियांगटांड में सात, बांदु पंचायत के बारूबेड़ा में चार, बुढ़ीसिरिंग में पांच, गोंडामारा में छह, महाराजगंज में सात, पाटाकोचा में आठ, रावणकोचा में नौ, वीजाडीह पंचायत के बारडीह एवं पोखरिया गांव में चार, राजनगर पंचायत के कालाझरना गांव में एवं राजनगर में चार जून तथा कुजू पंचायत के कुजू गांव में चार जून को बैठक का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें