जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर हुई सुनवाई के मामले में झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत के आदेश की कॉपी सार्वजनिक कर दी गयी है. इसमें डीसी, एसपी समेत कई लोगों को नोटिस भेजा गया है.
20 मई को टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी. अदालत ने प्रार्थी भगवान सिंह और रघुनाथ पांडेय का पक्ष सुनने के बाद सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया था. चूंकि मामले में डीसी और एसपी को चुनाव कराने का अधिकार दिया गया था, इसको देखते हुए डीसी व एसपी के अलावा सारे पक्षों को शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने को कहा है.
साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी थी. इस पूरे मामले में जिले के डीसी, एसपी, एडीसी, श्रमायुक्त, ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार, टाटा वर्कर्स यूनियन, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में दो सप्ताह में रजिस्टर्ड पोस्ट के साथ जवाब दाखिल करने को कहा गया है. प्रार्थी भगवान सिंह व रघुनाथ पांडेय की ओर से याचिका दायर कर यूनियन के नौ मार्च को हुए चुनाव को चुनौती दी गयी है. चुनाव के दौरान नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने का आग्रह किया गया है. सुनवाई कोर्ट नंबर 14 के जस्टिस चंद्रशेखर की अदालत में हुई थी.