आदित्यपुर. बिजली विभाग का यूसिल समेत 15 उद्योगों पर करीब एक अरब 58 करोड़ 92 लाख 61 हजार 852 रुपये का बकाया है. जिसे लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रामजनम सिंह ने बताया कि न्यायालय ने विभाग के पक्ष में निर्णय देते हुए कहा है कि सभी बकायेदारों से सूद समेत राशि की वसूली की जाये. जिसे लेकर सभी बकायेदारों नोटिस भेजते हुए 15 दिनों का समय दिया गया है.
भुगतान नहीं करने पर कटेगी बिजली : श्री सिंह ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर जिनके द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जायेगी, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी बिजली भी काट दी जायेगी.
नोटिस से उद्यमियों में हड़कंप : बिजली विभाग द्वारा बकाये राशि के भुगतान की नोटिस देने के बाद उद्यमियों में हड़कंप मच गया है. प्रतिदिन कोई न कोई उद्यमी विभागीय अधिकारियों से मिल रहे हैं बकाये राशि के भुगतान को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं.