23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाध्यक्ष के खिलाफ निकाली भड़ास

जमशेदपुर: भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव के खिलाफ लगे धन उगाही के आरोपों की जांच के लिए शहर पहुंची दो सदस्यीय टीम के सामने भाजपाइयों और व्यवसायियों ने जम कर भड़ास निकाली. किस तरह, किसके दबाव में, कितने बजे, किस गाड़ी से, कौन-कौन पैसे लेने आया, इसके बारे में विस्तृत जानकारी टीम को दी . […]

जमशेदपुर: भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव के खिलाफ लगे धन उगाही के आरोपों की जांच के लिए शहर पहुंची दो सदस्यीय टीम के सामने भाजपाइयों और व्यवसायियों ने जम कर भड़ास निकाली. किस तरह, किसके दबाव में, कितने बजे, किस गाड़ी से, कौन-कौन पैसे लेने आया, इसके बारे में विस्तृत जानकारी टीम को दी . इधर अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

टीम में शामिल अनंत ओझा व जिला संगठन प्रभारी गामा सिंह ने गुरुवार की सुबह से ही सर्किट हाउस में लोगों से मिलना शुरू कर दिया था. इसके बाद दोनों गोलमुरी गाढ़ाबासा स्थित काबरा परिवार से मिलने चले गये. उन्होंने टीम को पूरी जानकारी दी.टीम ने महानगर के वरीय नेताओं, मंडलाध्यक्ष और सदस्यों से पहले अकेले फिर सामूहिक रूप से बातें सुनी.

सर्किट हाउस में गहमा-गहमी
सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं की दिन भर गहमा गहमी रही. अनंत ओझा और गामा सिंह बुधवार की रात शहर पहुंच गये थे. दिन भर भाजपाइयों व शिकायतकर्ता से मिलते रहे.

मिलनेवाले प्रमुख नेता:चंद्रशेखर मिश्र, राजकुमार सिंह, राजन सिंह, हलधर नारायण साह, अभय सिंह उज्जैन, हरेंद्र पांडेय, नागेंद्र पांडेय, जोगिंदर सिंह जोगी, अशोक सिंह, संजय दुबे, नंदजी प्रसाद व अन्य अगला अध्यक्ष कौन जांच टीम को वरीय नेता आइ वॉश नहीं मान रहे हैं. उनका कहना कि आइवॉश पिछले दिनों रांची में हो गया था, अब जब टीम आयी है, तो इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा. राजकुमार श्रीवास्तव जायेंगे, तो फिर अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें