शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्यों ने की मुलाकातसंवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय में बैठक के बाद मानव संसाधन विकास विभाग मंत्री डॉ नीरा यादव सर्किट हाउस पहुंचीं. यहां उन्होंने कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से मुलाकात की. सर्किट हाउस में यदुवंशी समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही बताया गया कि वे सभी यदुवंशी समाज से हैं, और ओबीसी में आते हैं. लंबे अरसे से जमशेदपुर में रह रहे हैं, लेकिन फिर भी समाज के लोगों का कास्ट सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है. इससे शिक्षा हासिल करने से लेकर नौकरी में भी परेशानी हो रही है. इस पर मंत्री ने सभी से इस मामले की लिखित रूप से जानकारी देने को कहा और बताया कि वे इस दिशा में पहल करेंगी. इस मौके पर ललन यादव, डॉ विश्ववर यादव, अर्जुन यादव, विनोद यादव, डॉ संजय यादव, सरिता यादव, प्रमिला यादव समेत समाज से जुड़े कई लोग उपस्थित थे. इधर, विश्वकर्मा समाज के सदस्यों ने भी संजय शर्मा ने नेतृत्व में मंत्री डॉ नीरा यादव से मुलाकात की. विश्वकर्मा समाज के सदस्यों ने भी ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट बनाने में आने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत कराया.
BREAKING NEWS
Advertisement
कास्ट सर्टिफिकेट नहीं बन पाता है : यदुवंशी समाज
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्यों ने की मुलाकातसंवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय में बैठक के बाद मानव संसाधन विकास विभाग मंत्री डॉ नीरा यादव सर्किट हाउस पहुंचीं. यहां उन्होंने कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से मुलाकात की. सर्किट हाउस में यदुवंशी समाज की ओर से उनका स्वागत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement