28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनायक डिस्ट्रीब्यूटर में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के यशकमल कॉम्प्लेक्स स्थित विनायक डिस्ट्रीब्यूटर के कार्यालय से तीन लाख 85 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में कदमा रामनगर से दीपक कुमार उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया गया है. दीपक का साथी विशाल कुमार फरार हो गया. पुलिस ने विशाल के घर से चोरी गये रुपये और घटना में […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के यशकमल कॉम्प्लेक्स स्थित विनायक डिस्ट्रीब्यूटर के कार्यालय से तीन लाख 85 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में कदमा रामनगर से दीपक कुमार उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया गया है. दीपक का साथी विशाल कुमार फरार हो गया. पुलिस ने विशाल के घर से चोरी गये रुपये और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (जेएच 05 बीए-2251) भी जब्त की है.
यह जानकारी रविवार को बिष्टुपुर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएसपी जसिंता केरकेट्टा व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों को दी. घटना 15 मार्च की है. इस संबंध में 16 मार्च को जुगसलाई डीकोस्टा रोड निवासी कंपनी के मालिक मनीष अग्रवाल ने कार्यालय के कर्मचारियों पर संदेह व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया था.
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज निकाला. इसमें घटना के दिन सुबह सात बजे के बाद हेलमेट पहने हुए दो युवक यशकमल कॉम्पलेक्स में जाते दिखायी दिये. पुलिस को फुटेज से मोटरसाइकिल का नंबर भी मिला, इससे ही पुलिस आरोपियों तक पहुंची.
दीपक चला रहा था बाइक
विशाल कुमार भारती और दीपक दोनों क्रिकेट खेलते थे. 15 मार्च को सुबह विशाल बाइक लेकर आया और साथ में चलने के लिए कहा. दीपक बाइक चलाकर विशाल को यशकमल कॉम्प्लेक्स ले गया. पूछताछ में दीपक ने बताया कि बाइक नटराज के पास खड़ी कर दोनों कॉम्पलेक्स में घुसे. दीपक सीढ़ियां चढ़कर बरामदे में खड़ा हो गया और विशाल अंदर से रुपये चोरी कर बाहर आया. विशाल ने रुपये टी-शर्ट के अंदर रखे थे. वह कुछ देर तक कॉम्प्लेक्स के सामने मेनरोड पर खड़ा रहा, इसबीच दीपक बाइक लेकर आया और विशाल को लेकर चला गया.
रुपये लौटा दिये थे : दीपक
दीपक ने बताया कि घटना के कुछ दिनों बाद सभी ने मिलकर रुपये जमा किये और लौटा दिये गये. उसने भी 70 हजार रुपये दिये थे. इसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसने बताया कि पूर्व में कार्यालय में काम करने वाले विशाल कुमार ने अपने एक अन्य साथी विशाल (जो अभी फरार है) के साथ मिलकर डुप्लीकेट चाबी बनवायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें