हंस वाहन पर किया नगर भ्रमण (फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम में चल रहे भगवान बालाजी के 46वें ब्रह्मोत्सव में रविवार को भगवान बालाजी की विशेष पूजा-अर्चना हुई. दूसरी तरफ, भगवान बालाजी के नगर भ्रमण के दौरान भगवान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे ‘गोविंदा-गोविंदा’ के नारों से पूरा बिष्टुपुर क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. ब्रह्मोत्सव के आज तीसरे दिन के अनुष्ठान प्रात: 6:00 बजे भगवान गणेश की वंदना के साथ आरंभ हुए. इसके पश्चात वैदिक मंत्रों से भगवान की नित्य कटला पूजा संपन्न करायी गयी, जिसके पश्चात उनका गंगाजल, दुग्ध, दही, मधु व फलों के रस आदि से अभिषेक किया गया. दूसरी तरफ, संध्या समय भगवान बालाजी को हंस वाहन पर नगर भ्रमण के लिए ले जाया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. साथ चल रहे श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे ‘गोविंदा-गोविंदा’ के नारों से पूरा बिष्टुपुर क्षेत्र गूंज उठा. मंदिर परिसर से आरंभ हुआ भगवान का नगर भ्रमण मेन रोड होते हुए बिष्टुपुर लाइट सिग्नल तक पहुंचा तथा वहां से वापस मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ. मंदिर पहुंचने पर उनकी विशेष पूजा-अर्चना की गयी तथा आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया. आज को आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, उपाध्यक्ष बी वी अप्पा राव, के ईश्वर राव, सहायक सचिव एन नरसिंह राव, आरके मूर्ति, बीआरसी राव, टी श्यामल राव, योगेश, जी राजेश, डी गोपी, महेश, मनमद राव, पी नाग भूषण एवं भास्कर राव आदि मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन हुई भगवान बालाजी की विशेष पूजा
हंस वाहन पर किया नगर भ्रमण (फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम में चल रहे भगवान बालाजी के 46वें ब्रह्मोत्सव में रविवार को भगवान बालाजी की विशेष पूजा-अर्चना हुई. दूसरी तरफ, भगवान बालाजी के नगर भ्रमण के दौरान भगवान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे ‘गोविंदा-गोविंदा’ के नारों से पूरा बिष्टुपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement