27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर पश्चिम के वोटर नहीं दे रहे आधार

जिले में 35.92 प्रतिशत वोटरों ने ही जमा किया आधार नंबरमोबाइल नंबर जमा करने वाले मात्र 14. 33 प्रतिशत वोटरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में अब तक मात्र 35.92 प्रतिशत वोटरों ने ही आधार नंबर जमा किया है, जबकि सिर्फ 14.33 प्रतिशत वोटरों ने मोबाइल नंबर जमा किया. यह बातें 23 मई तक की सभी विधानसभा क्षेत्रों […]

जिले में 35.92 प्रतिशत वोटरों ने ही जमा किया आधार नंबरमोबाइल नंबर जमा करने वाले मात्र 14. 33 प्रतिशत वोटरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में अब तक मात्र 35.92 प्रतिशत वोटरों ने ही आधार नंबर जमा किया है, जबकि सिर्फ 14.33 प्रतिशत वोटरों ने मोबाइल नंबर जमा किया. यह बातें 23 मई तक की सभी विधानसभा क्षेत्रों से आयी रिपोर्ट में सामने आयी है.जिले में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण (नरपाप) कार्यक्रम चला कर वोटरों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी ली जा रही है. बीएलओ के साथ लगातार समीक्षा के बाद भी शहरी क्षेत्र का प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में आधार नंबर देने वाले वोटरों का प्रतिशत कुछ बढ़ा है, लेकिन जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के वोटर अब भी आधार नंबर देने में उदासीन हैं.————विधानसभा वार आधार जमा होने का प्रतिशतबहरागोड़ा60.16घाटशिला55.12पोटका41.70जुगसलाई31. 79जमशेदपुर पूर्वी25.03जमशेदपुर पश्चिम14.92कुल35.92

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें