17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के दो दिन बाद युवक ट्रेन से कटा

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर दयाल सिटी के पीछे कोचखोली रोड नया बस्ती निवासी बलवीर श्रीवास्तव (35) का बुधवार को सालगाझुड़ी हाल्ट के समीप रेल लाइन से क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. शव कई टुकड़ों में कटा हुआ था. बलवीर की सोमवार को शादी हुई थी और मंगलवार को रिसेप्शन था. परिजनों के मुताबिक पार्टी के बाद देर […]

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर दयाल सिटी के पीछे कोचखोली रोड नया बस्ती निवासी बलवीर श्रीवास्तव (35) का बुधवार को सालगाझुड़ी हाल्ट के समीप रेल लाइन से क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. शव कई टुकड़ों में कटा हुआ था. बलवीर की सोमवार को शादी हुई थी और मंगलवार को रिसेप्शन था. परिजनों के मुताबिक पार्टी के बाद देर रात पत्नी से झगड़ा होने पर वह घर से निकला था, उसके बाद सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली. बलवीर टेल्को चेसिस यार्ड में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था.
घटना के बाद बलवीर के बड़े भाई मिथिलेश श्रीवास्तव ने शव की शिनाख्त की. इधर, परसुडीह थाना और रेल पुलिस में क्षेत्र विवाद होने के कारण सवा ग्यारह घंटे के बाद शव उठाया गया.

हालांकि, शाम होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. अब गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. इस संबंध में टाटानगर रेल थाने में यूडी के तहत केस दर्ज किया गया. वहीं पुलिस बलवीर के आत्महत्या, हत्या या दुर्घटना के बिंदुओं पर जांच कर रही है. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के मुताबिक कुछ देर पहले एक मालगाड़ी वहां से गुजरी थी, पुलिस अंदाजा लगा रही है कि शायद इसी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. रेल पुलिस ने भाई और पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की. इधर, घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मातम में बदला खुशियों का माहौल
मिथिलेश ने बताया कि दो दिन पहले सोमवार को बलवीर की सादगी से शादी हुई और मंगलवार को रिसेप्शन पार्टी रखी गयी थी. घर में खुशियों का माहौल था. पार्टी के बाद सभी सोने के लिए चले गये. वहीं दूसरी ओर, कमरे में भाई और दुल्हन की बकझक होने लगी. चूंकि, घर के सभी लोग काफी थके हुए थे, इस कारण कोई भी कमरे के अंदर नहीं गया. पत्नी से झगड़े के बाद बलवीर घर से निकल गया. उस समय घर के सभी लोग सोये हुए थे. सुबह काफी खोजबीन की गयी, इसी दौरान दोपहर में बलवीर का शव मिलने की खबर मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें