जमशेदपुर: भोजपुरिया बेयार ने सिक्किम में जमशेदपुर के एनटीटीएफ छात्रों की पिटाई के विरोध में 18 सितंबर को आदित्यपुर और मानगो पुल जाम करने की घोषणा की है. विशेष शाखा ने इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने के लिए डीसी, एसएसपी को पत्र लिखा है. जाम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ प्रेम […]
जमशेदपुर: भोजपुरिया बेयार ने सिक्किम में जमशेदपुर के एनटीटीएफ छात्रों की पिटाई के विरोध में 18 सितंबर को आदित्यपुर और मानगो पुल जाम करने की घोषणा की है.
विशेष शाखा ने इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने के लिए डीसी, एसएसपी को पत्र लिखा है. जाम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ प्रेम रंजन के आदेश पर मानगो पुल पर मानगो अक्षेस के सहायक अभियंता अजय एवं आदित्यपुर पुल पर जेएनएसी के एसआइ डीके पांडेय को दंडाधिकारी के तौर पर तैनात किया है.
क्या है मामला : सिक्किम में जमशेदपुर के 200 से ज्यादा एनटीटीएफ छात्रों की पिटाई की गयी थी और उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था. जिसके बाद सभी छात्र जमशेदपुर लौट गये थे. उन्होंने एनटीटीएफ के स्थानीय प्रबंधन से प्रभावी कदम उठाने की मांग की थी, लेकिन प्रबंधन ने इस दिशा में किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया है. इससे पूर्व बेंगलुरु में भी जमशेदपुर के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आ चुका है.