वरीय संवाददाता, जमशेदपुरक्षेत्र में आवागमन के संसाधन का काफी अभाव है. महिलाओं को कई किमी पैदल चल कर आना-जाना पड़ता है. ऐसे में महिलाएं चाहें, तो एनआरएलएम से टेंपो लेकर व्यवसाय कर सकती हैं. इससे महिलाओं की आजीविका बढ़ेगी और क्षेत्र में आवागमन के साधन भी बढ़ेंगे. उक्त बातें डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा ने सुंदरनगर के छोटा तालसा विकास भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम) के तहत आयोजित प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही. प्रशिक्षण शिविर में छोटा तालसा की महिला एसएचजी, जाहेर आयो सोहोद समिति, टकील मार्शल जुमीद समिति और तिरला जुमीद गावता समिति की सदस्यों ने मनमोहक कार्यक्रम किया. महिलाओं ने बताया कि खेती के बाद खाली समय में आजीविका के कोई साधन नहीं रहता. महिलाओं ने सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिलाने का आग्रह किया. रंजना मिश्रा ने महिला एसएचजी को किन-किन चीजों का प्रशिक्षण चाहिए, इसकी सूची जिला मुख्यालय भेजने कहा. कार्यक्रम में एनआरएलएम के तहत किस तरह रिवाल्विंग फंड लेना है, ब्याज मंे छूट कैसे मिलेगी, सब्सिडी नहीं मिलने के बावजूद इसमंे क्या फायदा है, इसकी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में एनआरएलएम के परियोजना पदाधिकारी विपिन सिन्हा, महिला प्रसार पदाधिकारी डॉली अधिकारी, रिसोर्स पर्सन कांता सरकार, रीना सिंह और महिला एसएचजी की सदस्य उपस्थित थीं.
Advertisement
टेंपो चलाकर कमा सकती हैं महिलाएं (फोटो एनआरएलएम केे नाम से है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरक्षेत्र में आवागमन के संसाधन का काफी अभाव है. महिलाओं को कई किमी पैदल चल कर आना-जाना पड़ता है. ऐसे में महिलाएं चाहें, तो एनआरएलएम से टेंपो लेकर व्यवसाय कर सकती हैं. इससे महिलाओं की आजीविका बढ़ेगी और क्षेत्र में आवागमन के साधन भी बढ़ेंगे. उक्त बातें डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement