28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारीडीह के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आंध्र प्रदेश में मौत (फोटो रोड एक्सीडेंट व चंदा के नाम से है)

-सड़क हादसे में हुई मौतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह बस्ती लोहिया पथ हरि मंदिर के पास रहने वाले चंदन कुमार शर्मा (38) की आंध्र प्रदेश के चिंतोर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. चंदन कुमार शर्मा बेंगलुरु के सैंडवीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लि. कंपनी में साफ्ट वेयर इंजीनियर थे और 14 मई को बेंगलुरु से बाइक से […]

-सड़क हादसे में हुई मौतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह बस्ती लोहिया पथ हरि मंदिर के पास रहने वाले चंदन कुमार शर्मा (38) की आंध्र प्रदेश के चिंतोर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. चंदन कुमार शर्मा बेंगलुरु के सैंडवीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लि. कंपनी में साफ्ट वेयर इंजीनियर थे और 14 मई को बेंगलुरु से बाइक से विजय वाड़ा की ओर जा रहे थे. आंध्र प्रदेश के चिंतोर जिले के यारपेडू थाना से कुछ दूरी पर सीथारम पेटा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही आंध्र प्रदेश स्टेट रोडवेज की बस ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे चंदन की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर बारीडीह में रहने वाले भाई अनिल कुमार शर्मा समेत परिवार के अन्य सदस्य आंध्र प्रदेश गये और शव को लेकर रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. रविवार को भुइंयाडीह स्थित बर्निंग घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. दुर्घटना के संबंध में अनिल कुमार शर्मा के बयान पर यारपेडू थाना में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.चंदन के पिता राम प्रसाद शर्मा टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मी हैं. जुड़वा बच्चे हैं चंदन केचंदन कुमार शर्मा का डेढ़ साल का जुड़वां बच्चा है. चंदन के भाई अनिल कुमार शर्मा (मैकनिकल इंजीनियर) ने बताया कि एक बेटा अर्द्धविकसित है तथा उसके गर्दन का पूर्ण रूप से विकास नहीं हुआ है. अर्द्धविकसित बच्चे का इलाज चल रहा था. चंदन पत्नी एवं दोनों बच्चों को बेंगलुरु मंे साथ ही रखे थे. दुर्घटना के बाद उनके परिवार वाले पत्नी एवं दोनों बच्चों को बारीडीह लेकर आ गये हैं. दुर्घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें