– आज भी की जायेगी छापेमारी – रांची स्थित प्रयोगशाला में भेजे जायेंगे सैंपल – जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई संवाददाता,जमशेदपुर रांची से आयी फूड सेफ्टी की टीम ने रविवार (दूसरे दिन) को भी शहर के कई होटल,रेस्टोरेंट व दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान 29 खाद्य सामग्री का सैंपल लिया. जांच टीम के फूड सेफ्टी ऑफिसर केपी सिंह ने बताया कि शहर में दो टीमों ने छापामारी की है. एक बिष्टुपुर और साकची इलाके में, दूसरी ने केवल बिष्टुपुर स्थित पांच होटलों में छापेमारी की. दोनों टीमों में एक-एक डॉक्टर और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. निदेशक खाद्य प्रमुख डॉ. प्रवीण चंद्रा के आदेश पर शनिवार को टीम शहर आयी. सोमवार को भी टीम दुकानों में बिकने वाले खाद्य सामग्रियों की जांच करेगी. इन स्थानों पर हुई छापामारी आशीर्वाद होटल (बिष्टुपुर) होटल मद्रासी (बिष्टुपुर) आनंद (बिष्टुपुर) सागर स्वीट (बिष्टुपुर) डोमिनॉज पिज्जा (साकची )ब्लू डायमंड (साकची )चौधरी स्टोर (साकची )होटल जिंजर (बिष्टुपुर) सुख सागर रेस्टोरंेट (बिष्टुपुर) इन सामानों के सैंपल लिये पनीर(दो प्रकार), हल्दी पाउडर,अरहर दाल, शुद्ध घी, पान बहार, पान मसाला, कमला पसंद, चंकी चिकेन ,चीज पनीज, स्वीट कॉर्न, चिल्ली सॉस, घी, पनीर, मिल्क पाउडर, मिर्चा पाउडर, मिक्स मसाला,चाट मसाला,चना दाल, दही, धनिया गोटा, अमूल कूल, केला, आम, स्नैक्स, खोया, गोटा जीरा आदि.टीम : एक फूड सेफ्टी ऑफिसर : केपी सिंह डीएलओ : डा.महेश्वर प्रसाद टीम के सदस्य : राजू कुमार,पवन दंडाधिकारी : राजेंद्र टीम : दो फूड सेफ्टी ऑफिसर : गुलाब लकड़ा जुगसलाई प्रभारी : डा. टीके भगतटीम के सदस्य : नरेश कुमार प्रसाद एवं दंडाधिकारी विनीता मिंज.
BREAKING NEWS
Advertisement
15 दुकानों में छापा, 29 खाद्य सामग्रियों का सैंपल लिया (फोटो : मनमोहन -9 )
– आज भी की जायेगी छापेमारी – रांची स्थित प्रयोगशाला में भेजे जायेंगे सैंपल – जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई संवाददाता,जमशेदपुर रांची से आयी फूड सेफ्टी की टीम ने रविवार (दूसरे दिन) को भी शहर के कई होटल,रेस्टोरेंट व दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान 29 खाद्य सामग्री का सैंपल लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement