वीमेंस कॉलेज : बीकॉम अंतिम (छठे) सेमेस्टर की परीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में चल रही बी कॉम छठे सेमेस्टर की परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने पर परीक्षार्थियों (छात्रा) ने हंगामा मचाया. शनिवार को फाइनांशियल मैनेजमेंट की परीक्षा थी, जिसमें चार दीर्घ और एक लघु उत्तरीय प्रश्न सिलेबस से बाहर से पूछे गये. परीक्षार्थियों ने बताया कि 80 अंक के प्रश्नपत्र में 15-15 नंबर के आठ दीर्घ उत्तरीय और 10-10 नंबर के चार लघु उत्तरीय प्रश्न होते हैं. इनमें से चार दीर्घ उत्तरीय और दो लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिखना होता है. आधे प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस होने के कारण प्रश्नों के विकल्प की गुंजाइश ही नहीं रही. इस कारण उन्होंने विरोध किया. बाद में कॉलेज प्रशासन की ओर से शेष चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों (जो सिलेबस से थे) के लिए 20-20 अंक निर्धारित करते हुए तीन प्रश्नों का उत्तर लिखने का निर्देश दिया गया. जबकि लघु उत्तरीय प्रश्नों को लेकर कोई कोई हल नहीं निकाला गया. वीक्षकों के समझाने के बाद छात्राएं शांत हुईं और किसी तरह परीक्षा दी. परीक्षार्थी कृष्णा, नेहा, निधि व अन्य ने बताया कि प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस होने के कारण प्राप्तांक प्रभावित होने की आशंका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच प्रश्न सिलेबस से बाहर, हंगामा
वीमेंस कॉलेज : बीकॉम अंतिम (छठे) सेमेस्टर की परीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में चल रही बी कॉम छठे सेमेस्टर की परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने पर परीक्षार्थियों (छात्रा) ने हंगामा मचाया. शनिवार को फाइनांशियल मैनेजमेंट की परीक्षा थी, जिसमें चार दीर्घ और एक लघु उत्तरीय प्रश्न सिलेबस से बाहर से पूछे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement