पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में दयानंद उपाध्यक्ष चुने गये. वहीं जुगसलाई थाना में पदस्थापित गोपाल चंद्र घोषाल को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर शंकर ठाकुर को पुलिस लाइन से बहरागोड़ा अंचल और इंस्पेक्टर बसंत हेजा को अभियोजन कोषांग पुलिस लाइन से घाटशिला अंचल का पदभार सौंपा गया है.
वहीं सुंदरनगर थाना प्रभारी केएन ओझा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. बताया जाता है कि शहर के चार सब इंस्पेक्टर का प्रोमोशन इंस्पेक्टर में हुआ था. जिला से विरमित होने के बाद जुगसलाई ट्रैफिक, सीतारामडेरा, सोनारी थाना में प्रभारी को पदस्थापित करना था. सोनारी थाना में अब भी प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है.