17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़ापे में अपनों ने दुत्कारा, गैर बने सहारा

जमशेदपुर: जीवन भर अपनी कमाई से परिवार की सेवा करने वाले एनएमएल के पूर्व वैज्ञानिक व डिप्टी डायरेक्टर केपी मुखर्जी (80 वर्षीय) को आज अपनों ने छोड़ दिया है. ऐसे में शहर के चार चिकित्सक उनके बुढ़ापे की लाठी बने हुए हैं. टीएमएच में इलाजरत सोनारी के आदर्शनगर फेज नंबर 5 निवासी केपी मुखर्जी का […]

जमशेदपुर: जीवन भर अपनी कमाई से परिवार की सेवा करने वाले एनएमएल के पूर्व वैज्ञानिक व डिप्टी डायरेक्टर केपी मुखर्जी (80 वर्षीय) को आज अपनों ने छोड़ दिया है. ऐसे में शहर के चार चिकित्सक उनके बुढ़ापे की लाठी बने हुए हैं. टीएमएच में इलाजरत सोनारी के आदर्शनगर फेज नंबर 5 निवासी केपी मुखर्जी का चारों चिकित्सक बारी-बारी से देखभाल कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार श्री मुखर्जी एनएमएल के कोरोजन विभाग में साइंटिस्ट थे. उनकी पत्नी का देहांत करीब 20 साल पहले हो गया. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी. उनकी अपनी कोई संतान नहीं है. घर में अन्य रिश्तेदार हैं.

रिटायरमेंट के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गयी. उनकी देखरेख करने वाले चिकित्सक डॉ एसके भट्टाचार्या ने बताया कि श्री मुखर्जी को अपनों ने यह कहकर उनकी देखभाल बंद कर दी कि पहले अपनी संपत्ति हमारे नाम करें. वे मेरे पास इलाज कराने आये. अपना दुख-दर्द साझा किया और मदद मांगी. इसके बाद मैंने अपने मित्र डॉ सुनील नंदवानी, डॉ प्रदीप्ता कुंडू, डॉ इंद्रजीत गोराई से इस बात का जिक्र किया. तब हम चारों डॉक्टरों ने उनके बुढ़ापा की लाठी बनने का निर्णय किया. इस बीच श्री मुखर्जी अपने घर में गिर गये. चारों चिकित्सकों ने उन्हें टीएमएच में भरती कराया.

उनकी बायीं जांघ के नीचे ऑपरेशन किया गया. उनके घुटने को बदला गया. टीएमएच में उनका इलाज चल रहा है. हम चारों चिकित्सक अपनी ड्यूटी के बाद बारी-बारी से उनका ख्याल रखते हैं. उनकी डॉ भट्टाचार्या ने बताया कि वे लोग मानवता की सेवा के लिए उनकी देखभाल कर रहे हैं. हालांकि केपी मुखर्जी के परिवार के लोग हमारा विरोध करते हैं. उनका आरोप है कि हम उनकी संपत्ति के लिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. हम चाहते हैं कि समाज में एक मिसाल कायम कर रिश्तों को जोड़ने की कोशिश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें