संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनोखी पहल की है. नये सत्र में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों से एक बांड भरवाया जा रहा है. इसमें लिखा हुआ है कि अगर विद्यार्थियों की उपस्थिति 70 फीसदी से कम रहती है, तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाये. बांड पर अभिभावक से हस्ताक्षर करवाया जा रहा है. यह सुनिश्चित करवाया जा रहा है कि अगर उपस्थिति कम होगी, तो इस स्थिति में कॉलेज में किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं होगा. वहीं परीक्षा में शामिल करवाने को लेकर कॉलेज प्रबंधन पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जायेगा. इस संबंध में प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने कहा कि इसकी जानकारी वीसी डॉ आरपीपी सिंह को दी गयी है. उन्होंने इस सत्र से इसकी इजाजत दे दी है. गौरतलब है कि कॉलेज में 5 मई से इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया, जबकि गुरुवार से स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसे लेकर पिछले दिनों सभी शिक्षकों के साथ एक बैठक की गयी थी, जिसमें शिक्षकों को बताया गया कि अगर किसी क्लास में एक छात्र भी है, तो क्लास होगा. शिक्षकों ने भी इस पर सहमति जतायी. ——वर्जन एडमिशन के वक्त एक बांड भरवाया जा रहा है. इसमें पैरेंट्स से हस्ताक्षर करवाया जा रहा है कि विद्यार्थी न्यूनतम 70 फीसदी क्लास करेंगे. कॉलेज में शिक्षक उन्हें पढ़ाने को तैयार हैं. – डॉ एसएस रजी, प्रिंसिपल, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज
BREAKING NEWS
Advertisement
अभिभावक भर रहे बांड, नियमित क्लास करेगा छात्र
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनोखी पहल की है. नये सत्र में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों से एक बांड भरवाया जा रहा है. इसमें लिखा हुआ है कि अगर विद्यार्थियों की उपस्थिति 70 फीसदी से कम रहती है, तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement