आदित्यपुर में गांजा बेचने के लिए उसने तीन लोगों के संपर्क किया था. पुलिस को उसने बताया कि पहली बार उसने अपने पिता के साथ मिलकर गांजा का कारोबार शुरू किया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सूचना है कि नौशाद और उसके पिता दो वर्ष से गांजा का कारोबार कर रहे हैं.
Advertisement
साकची, मानगो व कदमा में भेजता था गांजा
जमशेदपुर: मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में रविवार को 88 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार मो नौशाद को पुलिस ने जेल भेज दिया. मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद के बयान पर मो नौशाद और फरार उसके पिता मो क्यूम के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस को नौशाद ने बताया कि वह साकची, स्टेशन […]
जमशेदपुर: मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में रविवार को 88 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार मो नौशाद को पुलिस ने जेल भेज दिया. मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद के बयान पर मो नौशाद और फरार उसके पिता मो क्यूम के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस को नौशाद ने बताया कि वह साकची, स्टेशन स्थित एक पान दुकान, मानगो तथा कदमा बाजार में एक गुमटी में गांजा सप्लाई करता था. ओड़िशा से गांजा मंगवाने की जिम्मेवारी नौशाद की होती थी. वह गांजा शहर में दोगुना दाम में सप्लाई करता था. पुलिस नौशाद से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है.
ओड़िशा से झारखंड, बिहार और दिल्ली तक जाता था गांजा
नौशाद ने पुलिस को बताया कि ओड़िशा से झारखंड, बिहार, यूपी तथा दिल्ली तक गांजा भेजा जाता है. ओड़िशा में गांजा बेचने वाले गिरोह के सरगना से शहर के कई लोग संपर्क में हैं. ओड़िशा में गांजा का मुख्य सरगना राहुल सिंह है. दिल्ली के प्रेमनगर में ओड़िशा से माल मंगवाया जाता है. पुलिस से बचने से लिए भुवनेश्वर से कूरियर से माल दिल्ली के लिए बुकिंग होता है. पुलिस ने 21 जनवरी 13 को गिरोह के सदस्य संतोष विश्वाल को एक क्विंटल गांजा के साथ भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया था. कूरियर से गांजा बुक करने पर प्रति किलो 70 पैसे कमीशन मिलता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement