Advertisement
पंचायत स्तर पर होगा ऑनलाइन भुगतान
जमशेदपुर: मनरेगा में शीघ्र ही पंचायत सचिव और मुखिया के हस्ताक्षर से मजदूरी और सामग्री मद में राशि का ऑन लाइन भुगतान किया जायेगा. जिले के पांच प्रखंडों के पंचायत सचिव और मुखिया का डिजिटल सिग्नेचर रांची से बन कर आ गया है. अन्य प्रखंडों के डिजिटल सिग्नेचर के लिए रांची भेजने की तैयारी है. […]
जमशेदपुर: मनरेगा में शीघ्र ही पंचायत सचिव और मुखिया के हस्ताक्षर से मजदूरी और सामग्री मद में राशि का ऑन लाइन भुगतान किया जायेगा. जिले के पांच प्रखंडों के पंचायत सचिव और मुखिया का डिजिटल सिग्नेचर रांची से बन कर आ गया है. अन्य प्रखंडों के डिजिटल सिग्नेचर के लिए रांची भेजने की तैयारी है.
ऐसे होगा मजदूरी का भुगतान: प्रथम पंचायत सचिव और द्वितीय मुखिया के हस्ताक्षर से फंड ट्रांसफर ऑर्डर (एफटीओ) बना कर राज्य स्तरीय नोडल बैंक को भेजा जायेगा. एफटीओ के आधार पर नोडल बैंक द्वारा काम करने वाले मजदूर के खाते में राशि का भुगतान किया जायेगा. इसी तरह सामग्री मद में एफटीओ के आधार पर आपूर्ति कर्ता को सीधे खाते में भुगतान किया जायेगा. इसके अंतर्गत पंचायत क्षेत्र में मनरेगा में होने वाले सभी काम का इंजीनियर द्वारा एमबी बुक इंट्री कर कर काम करने वाले मजदूरों की सूची भुगतान हेतु पंचायत सचिव को भेजी जायेगी. प्रथम हस्ताक्षरी पंचायत सचिव द्वारा सूची का सत्यापन कर भुगतान हेतु द्वितीय हस्ताक्षरी मुखिया के पास भेजा जायेगा. पुन: जांच कर मुखिया द्वारा काम करने वाले मजदूरों की सूची और भुगतान होने वाली राशि का ब्योरा (एफटीओ) नोडल बैंक को भेजा जायेगा जिसके आधार पर भुगतान होगा.
इंदिरा आवास में भी सीधे लाभुक के खाते में होगा भुगतान
इंदिरा आवास योजना में भी सीधे लाभुक के खाते में राशि भुगतान करने की तैयारी चल रही है. इसके अंतर्गत प्रथम हस्ताक्षरी प्रखंड के नाजिर एवं द्वितीय हस्ताक्षरी बीडीओ के हस्ताक्षर से एफटीओ बना कर नोडल बैंक को भेजा जायेगा और वहां से सीधे लाभुक के खाते में किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement