जमशेदपुरः प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजीव अग्रवाल ने जुगसलाई अंडरब्रिज के निर्माण का कार्यादेश मेसर्स मंगोतिया कंस्ट्रक्शन को दे दिया है. इसे एक वर्ष में पूरा करना होगा. इस पर छह करोड़ रुपये खर्च होगा. यह कंस्ट्रक्शन कंपनी जुगसलाई के लड्ड मंगोतिया की है. अंडरब्रिज का निर्माण टाटा पिगमेंट से आगे होगा. जगह चिह्न्ति कर लिया गया है.
हाइटेक तरीके से बनेगा
यह अंडरब्रिज हाइटेक तरीके से बनेगा. इसके निर्माण के लिए गुजरात व ओड़िशा से टेक्निकल टीम आयेगी. जिसमें मशीन से बॉक्स को जमीन में घुसा कर अंदर से मिट्टी निकाली जायेगी. कम समय में पटरी काटे बिना अंडरब्रिज का काम पूरा होगा.