21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा व घाटशिला के लिए रेल से जुड़ी खबर

एलेप्पी एक्स में छात्रा से छेड़खानी, मनचलों की पिटाईफ्लैग-एनआइटी राउरकेला के छात्र हैं दोनों आरोपी, यात्रियों ने जीआरपी को सौंपा- गरमी छुट्टी में जमशेदपुर स्थित अपने नानी के घर आ रही थी छात्रा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस से जमशेदपुर के भाटिया बस्ती में अपनी नानी के घर आ रही छात्रा से ट्रेन में दो युवकों […]

एलेप्पी एक्स में छात्रा से छेड़खानी, मनचलों की पिटाईफ्लैग-एनआइटी राउरकेला के छात्र हैं दोनों आरोपी, यात्रियों ने जीआरपी को सौंपा- गरमी छुट्टी में जमशेदपुर स्थित अपने नानी के घर आ रही थी छात्रा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस से जमशेदपुर के भाटिया बस्ती में अपनी नानी के घर आ रही छात्रा से ट्रेन में दो युवकों ने छेड़खानी की. छात्रा के चिल्लाने पर कोच के यात्रियों ने दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई की. दोनों युवकों को राउरकेला स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया. घटना पानपोष से राउरकेला स्टेशन के बीच सोमवार तड़के सुबह पांच बजे की है. बताया जाता है कि छात्रा एसटी-2 कोच के 18 नंबर बर्थ पर सोयी थी. इसी दौरान राउरकेला एनआइटी के दोनों छात्रों ने उससे छेड़खानी की. छात्रा के विरोध और चिल्लाने पर बूथ 4 नंबर 17, 19 और 20 पर सोयी उसकी मां, नानी, बहन के साथ बोगी के दर्जन भर यात्री उठ गये. उन्होंने दोनों मनचले युवक को पकड़ लिया. दोनों युवक अपनी गलती स्वीकार करते हुए बार-बार माफी की गुहार लगा रहे थे. युवकों के पास राउरकेला एनआइटी का पहचान पत्र था. गौरतलब हो कि छात्रा अपनी मां, बहन व नानी के साथ आंध्र प्रदेश के बबली स्टेशन से टाटानगर स्थित भाटिया बस्ती स्थित नाना-नानी के घर गरमी छुट्टी में आ रही थी. हालांकि छात्रा ने राउरकेला जीआरपी में कोई मामला दर्ज नहीं कराया. वर्सन—-एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस में किसी छात्रा से छेड़खानी की सूचना नहीं है. अगर ऐसी घटना हुई है, तो आरोपियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. – रफीक अहमद, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ, चक्रधरपुर डिवीजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें