फोटो11 नोवा 1 – वामिया मांझी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनक्सल प्रभावित सारंडा के बेरोजगार हर बार रोजगार के नाम पर ठगे गये. सेल प्रबंधन पांच दशक से बहाली के नाम पर बाहरी लोगों को रोजगार दे रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही तो परिणाम भयावह होगा. जिला परिषद सदस्य वामेया मांझी ने सोमवार को प्रशासन को यह चेतावनी दी. उपायुक्त को दी गयी शिकायत में बामिया ने सारंडा की स्थिति का बयां किया, इस पर उपायुक्त ने ठोस पहल का भरोसा दिलाया. बामिया के अनुसार सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरू व गुवा माइंस में खलासी, एसीसी व टीटी के पदों पर लगातार बहाली तो हुई लेकिन इसमें सारंडा के बेरोजगार उपेक्षित ही रहे. अकूत संपत्ति के बावजूद रोजगार के लिए लोग दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं. बामिया ने आरोप लगाया कि सेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा, चिरिया, रूंगटा समेत निजी कंपनियों ने बेतहाशा दोहन किया है. ताजातरीन उदाहरण सेल के गुवा प्रबंधन ने दिया. अधिकांश बाहरी लोगों की 105 पदों पर बहाली की है. सरकार भी सारंडा विकास के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ा रही है. वास्तविक रूप में योजनाएं धरातल पर उतर नहीं पाती है. पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार से लोग वंचित हैं. समय आ गया है, अंग्रेजियत प्रणाली को समाप्त कर हक-हुकूक के लिए जोरदार जनांदोलन का आगाज किया जायेगा. मनोहरपुर भाग – 2 के जिला परिषद सदस्य बामेया मांझी ने सारंडा के दस इंटर पास तथा 31 मैट्रिक पास युवकों की सूची उपायुक्त को सौंपी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हर बार ठगे गये सारंडा के बेरोजगार : बामिया
फोटो11 नोवा 1 – वामिया मांझी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनक्सल प्रभावित सारंडा के बेरोजगार हर बार रोजगार के नाम पर ठगे गये. सेल प्रबंधन पांच दशक से बहाली के नाम पर बाहरी लोगों को रोजगार दे रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही तो परिणाम भयावह होगा. जिला परिषद सदस्य वामेया मांझी ने सोमवार को प्रशासन को यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement